Breaking News

मानवीय मूल्यों की रक्षा करना ही मानवाधिकार का मुख्य उद्देश्य: रूचिर तिवारी

पलामूl मानवाधिकार परिषद की बैठक सुदना स्थित जिला कार्यालय में हुईl जिसका संचालन जिला कोडिनेटर रूचिर कुमार तिवारी ने किया। मौके पर जिला अध्यक्ष संध्या देवी ने कहा कि आज विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया जा रहा है और इसी अवसर पर हमारी पलामू की मानवाधिकार की टीम मानव सेवा के लिए काम कर रही है।पुरे पलामू के लोग इससे जुड़े। हमारी टीम पुरी निष्ठा के साथ काम कर रही है बालिका सुधार गृह में बच्चियों के साथ जो अन्याय हो रहा था उसमें सर्वप्रथम मानवाधिकार के टीम ने काम किया और उसको उजागर किया रक्षक ही भक्षक बनकर काम कर रहे थे उनको किसी भी तरह मानवाधिकार की टीम बक्सेगी नहीं। मौके पर रूचिर कुमार तिवारी ने कहा मानव -मानव एक समान का नारा मानवाधिकार आयोग बहुत पहले से देते आई है आज मानवाधिकार का स्थापना दिवस है जिसमें मानव मूल्यों की रक्षा के प्रति हम सभी संकल्पित हैं हाल ही के दिनों में बालिका सुधार गृह में जिस प्रकार से 18 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों के साथ जघन्य अपराध हुआ और उसका उजागर मानवाधिकार की टीम ने ही किया । जिला प्रशासन 2 वर्षों से सोई हुई थी 28 बच्चियों में एक बच्ची अभी भी 3 महीना से लापता है इन बच्चियों का तस्वीर खींचकर बाहर किसके पास भेजा जाता था वह बच्चियां यौन शोषण के लिए किसके पास जाती थी यह अभी भी जांच का विषय है जिला प्रशासन इसके तह तक पहुंचे पलामू उपायुक्त आखिर किस परिस्थिति में सभी बच्चियों को रांची ट्रांसफर करवाया। बहुत से बड़े रसूखदार सफेद पोस लोग भी इसमें संलिप्प्ट है जिसका नाम उजागर होनी चाहिए मानवाधिकार परिषद इसकी जांच सीबीआई से या हाई कोर्ट के रिटायर जज एवं मजिस्ट्रेट से करने की मांग करती है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी नजर आवे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बलिराम शर्मा चेयरपर्सन, महेंद्र नाथ शर्मा महासचिव चंचल चंद्रवंशी सचिव किरण कुमारी जॉइंट सेक्रेटरी, अस्तुरा देवी एक्टिव मेंबर, डॉ सीमा संजीव कुजूर अंकित कश्यप सहित कई लोग उपस्थित थे। मौके पर परशुराम सेना युवा वाहिनी के देवेंद्र तिवारी को मानवाधिकार का लोगो देकर सम्मानित किया गया।