रामगढ़lझारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा रामगढ़ के मीडिया प्रभारियों की बैठक जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो के नेतृत्व में रामगढ़ न्यू बस स्टैंड स्थित ब्रिगेडियर पार्क में बैठक रखी गईl बैठक का संचालन नवाडीह पंचायत मीडिया प्रभारी विजय कुमार ने किया lइस बैठक में रामगढ़ जिला के पंचायत मीडिया प्रभारी, प्रखंड मीडिया प्रभारी मुख्य रूप से उपस्थित हुएl सभी लोगों ने मीडिया से संबंधित जानकारी साझा की तथा मीडिया को उत्तम तरीके से संचालित की जाएl तमाम बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गईlपार्टी सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने तथा लोगों की हर एक सुख दुख में जनता के साथ झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा हमेशा खड़ी रहेगीl जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया जगत का भी अपनी पहचान हैl मीडिया को इग्नोर करके कोई भी व्यक्ति, पार्टी, संस्थान आदि चीज आगे नही बढ़ सकती हैl मीडिया ही पहचान दिलाने में एक अहम भूमिका होती हैl आज सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एक प्रचार प्रसार का उत्तम स्रोत माना जाता हैl आज के समय में कोई भी व्यक्ति लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को इग्नोर नहीं कर सकते हैं l किसी न किसी रूप में मीडिया का सहारा लेना ही पड़ता है l वर्तमान समय में अधिक संचालित होने वाले सोशल मीडिया में मुख्य रूप से फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर हैl जिसमें से व्हाट्सएप स्टेटस, फेसबुक रिलस,स्टोरी, ट्वीट री ट्वीट आदि का प्रयोग करके भी लोग अपनी समस्याओं का समाधान करते हैं l बहुत से आवेदन संबंधित विभाग में देने पर आवेदन को नजर अंदाज किया जाता है l लेकिन वही समस्या ट्विटर के माध्यम से संबंधित विभाग को ट्वीट करके ऊँचाधिकारी को टैग करके तुरंत कार्रवाई करते हुए समस्या का भी समाधान होता हैl किसी भी विभाग में अगर गलत कार्य किया जाता है या जानकारी है तो तुरंत जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो को सूचित करेंl ताकि पार्टी स्तर पर हम लोग निष्पक्ष, निस्वार्थ भाव से तुरंत कार्यवाही करते हुए समस्याओं का समाधान करने का पूरा कोशिश करेंगेl इस बैठक में मुख्य रूप से केन्द्रीय संगठन महामंत्री रवि कुमार महतो, जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, जिला सचिव प्रभु दयाल महतो, रामगढ़ प्रखंड मीडिया प्रभारी जीतू कुमार महतो के अलावा दर्जनों मीडिया प्रभारी उपस्थित थे l