- रामगढ़ की जनता योगेंद्र प्रसाद सहित क्षेत्र के विकास को लेकर आशन्वित
- योगेंद्र का रामगढ़ से रहा है विशेष लगाओ
रामगढ़l झारखंड विधानसभा 2024 के चुनाव में योगेंद्र प्रसाद महतो गोमिया से विधायक चुने गएl अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मंत्री परिषद के विस्तार में योगेंद्र प्रसाद को मंत्री बना दिया गया हैl इससे गोमिया विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल हैl वही योगेंद्र प्रसाद के पैतृक गांव मुरबंदा में भी खुशी का माहौल हैl झारखंड मंत्री परिषद में शामिल होने के बाद रामगढ़ की जनता ने योगेंद्र प्रसाद का दिल खोलकर स्वागत किया है l रामगढ़ की जनता योगेंद्र प्रसाद से उम्मीद करती है कि क्षेत्र के विकास में हुए अहम योगदान देंगेl रामगढ़ के चितरपुर प्रखंड के मुरुबंदा गांव के योगेंद्र प्रसाद का बचपन रामगढ़ में ही बीता हैl रामगढ़ शहर में योगेंद्र प्रसाद को लगभग लोग जानते पहचानते हैंl उनके मंत्री बनने से रामगढ़ के व्यवसाईयों में भी खुशी का माहौल दिख रहा हैl शहर के गोला रोड के व्यवसाईयों का कहना है कि योगेंद्र प्रसाद रामगढ़ के विकास के लिए अपना पूरा योगदान देंगेl हम लोगों को उनसे काफी उम्मीद हैl
गोमिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक योगेंद्र महतो को हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री बनाए जाने के बाद रामगढ़ का भी राजनीतिक स्वरूप बदलने की उम्मीद हैl