भुरकुंडा(रामगढ़)।लपंगा कॉलोनी चोरधरा निवासी रूबी वर्मा और शेखर वर्मा की पुत्री सह सौंदा डी उच्च विद्यालय के 10वीं की छात्रा सह तीरंदाज तमन्ना वर्मा का झारखंड के सीनियर नेशनल आर्चरी टीम में चयन हुआ है। रांची होटवार में 1 से 2 दिसंबर को आयोजित चयन ट्रायल में तमन्ना वर्मा ने टॉप थ्री में दो ओलंपिक खिलाड़ी अंकिता भगत और कोमालिका बारी के बीच जगह बनाई है। उसकी रैंकिंग दो है, जबकि पहले नंबर पर ओलंपिक खिलाड़ी अंकिता भगत है और तीसरे नंबर पर कोमालिका बारी शामिल है। तमन्ना की इस उपलब्धि से कोयलांचल भुरकुंडा, भदानीनगर, बासल सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में खुशी की लहर है। तमन्ना के माता-पिता, परिजन सहित क्षेत्रवासी बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। मालूम हो कि इससे पूर्व इसी वर्ष अंडर 17 कैटेगरी में तमन्ना ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से गुजरात के नाडियाद में 11-12 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर झारखंड का मान बढ़ाया है। वहीं इससे पूर्व भी तमन्ना ने अक्टूबर 2024 में रांची के खेलगांव में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर नेशनल स्कूल गेम्स में शामिल होने का गौरव पायी थी। इधर अपने चयन से गदगद तमन्ना ने बताया कि तीरंदाजी का गुर बिरसा मुंडा तीरंदाजी एकडमी सिल्ली से सीखी हूं। तमन्ना 2028 के ओलंपिक में जाने का ख्वाब संजाये हुए है। इसके लिए वो दिन-रात पसीना बहा रही है। इधर माता रूबी वर्मा और पिता शेखर वर्मा ने कहा कि बच्चों की कामयाबी ही माता-पिता के लिए सबसे बड़ा उपहार होता है। हमें पूरा विश्वास है कि तमन्ना अपने सपने को जरूर पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि तमन्ना की सफलता में किसी चीज को बाधा नहीं बनने देंगे। उसकी कामयाबी के लिए हर संभव और सार्थक कदम उठाते रहेंगे।