पतरातू(रामगढ़)। दुष्कर्म के फरार आरोपी पतरातू थाना क्षेत्र के तालाटांड़ गांव निवासी प्रदीप गंझू के घर का पिठोरिया पुलिस ने पतरातु पुलिस के सहयोग से मंगलवार को कुर्की जब्ती किया। इस बारे में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रदीप गंझू, के खिलाफ पिठोरिया थाना में 08 मई 2023 को कांड संख्या 68/23 दर्ज है। प्रदीप गंझू बहुत दिनों से फरार चल रहा है। इसके खिलाफ माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी रांची से कुर्की जब्ती करने का आदेश दिया गया है। इसके बाद पुलिस की ओर से इसके घर का कुर्की जब्ती किया गया। कुर्की जब्ती में पिठोरिया थाना के एसआई सत्यदेव प्रसाद, पतरातू थाना के एसके हसन और सशस्त्र पुलिस बल थे।