Breaking News

पासवान कल्याण समिति की बैठक, वनभोज सह पारिवारिक सम्मेलन का निर्णय

पतरातू(रामगढ़)। पासवान कल्याण समिति पतरातू प्रखंड की बैठक मंगलवार को पीटीपीएस स्थित राजकुमार पासवान के आवास पर हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 10 जनवरी 2025 को पतरातू में समाज का वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने और उन्हें संगठन से जोड़ने पर विचार किया गया। इसके अलावा अन्य कई सामाजिक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि तैयारी को लेकर अगली बैठक 8 दिसंबर को किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता राजकुमार पासवान व संचालन रविंद्र पासवान ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से शिवनंदन पासवान, नंददेव पासवान, सुदेश्वर पासवान, अरविंद राम, आनंद पासवान, अजय पासवान, शिवनाथ पासवान, रामानंद पासवान, आर बी पासवान, ब्रजकिशोर पासवान, विजय पासवान, रामप्रसाद पासवान आदि मौजूद थे।