रामगढ़l आज गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा रामगढ़ में चुनाव कमेटी की बैठक चुनाव अध्यक्ष सरदार नरेंद्र सिंह चमन की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में यह फैसले लिए गए कि जो समाज के बच्चे 15 दिसंबर तक 18 वर्ष की आयु या उससे ज्यादा के हो जाएगे तो वो नये सदस्य के लिए सदस्यता फॉर्म ले सकते है।
नई सदस्यता का फॉर्म 3 दिसंबर से लेकर सात दिसंबर तक चुनाव कार्यालय से 100 नकद भुगतान करके संध्या 7 से 7.30 के बीच लिया जा सकेगा।जमा करने की तिथि 9 दिसंबर से 10 दिसंबर संध्या शाम 7 से 7.30 के बीच चुनाव कार्यालय में निर्धारित की गयी है।
डुप्लीकेट कार्ड बनाने का भी प्रावधान वर्तमान सदस्यो के लिए आवेदन के साथ 200 रुपये नकद भुगतान दे के बनाया जा सकेगा। बैठक में चुनाव कमिटी के सदस्य सरदार कवलजीत सिंह लाम्बा,सरदार हार्मिंदर सिंह जॉली, सरदार गुरप्रीत सिंह चाना, सरदार हरजाप सिंह अध्यक्ष के साथ मौजूद थे।