Breaking News

बंगलादेश में हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध 5 को रामगढ़ में विशाल जनसभा और आक्रोश रैली

गोला(रामगढ़)। गोला प्रखंड क्षेत्र के महादेव मंडा में मंगलवार को राष्ट्रीय सनातन समाज गोला ईकाई का बैठक का आयोजन हुआ।इस बैठक में सभी हिन्दू संगठन के पदाधिकारी,मठ मंदिर के समिति और अखाड़ा के लोग शामिल हुए।ज्ञात हो कि बंगलादेश में अल्पसंख्यक हिन्दूओं पर हो रहे लगातार अत्याचार,हत्या, हिन्दू महिलाओं के साथ रेप और हिन्दू साधुओं कि गिरफ्तारी के विरुद्ध 5 दिसम्बर को रामगढ़ के सिद्धू कान्हु मैदान में विशाल हिन्दू जनसभा और आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। जिसमें गोला प्रखंड क्षेत्र से भी अधिक से अधिक संख्या में हिन्दू शामिल हो इसको लेकर तमाम हिन्दू संगठन के लोग गांव गांव जाकर बैठक कर रहे हैं।
कार्यक्रम के सह संयोजक गौतम महतो ने कहा है कि बंगलादेश में हिन्दुओं के उपर लागातार हो रहे अत्याचार, हिन्दूओं का नृशंस हत्या, हिन्दू साधुओं की गिरफ्तारी की जा रही है। बंगलादेश के हिन्दूओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध उनकी रक्षा की मांग को प्रखंड क्षेत्र के सभी हिन्दू शामिल होकर हिन्दू एकता का परिचय दे। बजरंग दल के जिला संयोजक भागीरथ पोद्दार ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के तमाम हिन्दू संगठन, सनातन धर्मी, राष्ट्रवादी देश भक्त,साधु संत, पुजारी, अखाड़ा,मठ मंदिर समिति से निवेदन है कि 5 दिसम्बर 2024 को दिन 11:00 बजे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच विशाल जनसभा और आक्रोश रैली में पहुंचकर एकजुटता का परिचय दे।इस बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह जीतू थानेदार, बजरंग दल मिलन केंद्र प्रमुख महेंद्र ठाकुर,रामा करमाली, कुंदन कुशवाहा, संतोष पांडेय,दीपक मिश्रा,आशिष शर्मा,प्रितम रजक,प्रेम प्रजापति,सिकेंदर महतो आदि मौजूद थे।