Breaking News

बांग्लादेश पर राजनीति न करे मोदी: हिंदू रक्षा दल

रामगढ़lबांग्ला देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ भड़की हिंसा और इस्कॉन सहित अन्य मंदिरों पर हो रहे हमले पर प्रधानमंत्री मोदी राजनीतिक रोटी सेंकने के बजाए उचित कदम उठाकर वहां के हिंदुओं की रक्षा करें।
उक्त बातें रामगढ़ में हिंदू रक्षा दल के दीपक मिश्रा ने एक बयान जारी कर मीडिया को बताया।
उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ रामगढ़ के हृदय स्थली सुभाष चौक पर बांग्लादेश का झंडा जलाकर अपना विरोध जताते हुए कहा की मोदी इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अपना मित्र बताते हैं तो उन्हीं से सीखे की कैसे एक इजराइली नागरिक के मारे जाने पर वो पड़ोसी देश को नेस्तनाबूत कर अपने देश की रक्षा करते हैं या तो इंदिरा गांधी की अतीत से सबक ले की कैसे उन्होंने तब के पूर्वी पाकिस्तान में हिंदुओं पर हुए अत्याचार को रोकने के लिए पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे।
उन्होंने कहा की बांग्लादेश में हो रही हिंसा एक अंतरराष्ट्रीय मुद्दा है और देश के अंदर रैली निकाल कर माहौल खराब करने और वहां के हिंदुओं के प्रति अपना प्रेम जाहिर करने का ढकोसला न करे और अगर पाकिस्तान पर हमला करने की शक्ति नही है तो उनसे व्यवायिक संबंध पर बैन लगाते हुए युनाइटेड फोरम सहित अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद् में मजबूती से अपनी आवाज उठाए जिससे बांग्लादेश को सबक सिखाया जाए।
विरोध प्रदर्शन में दीपक मिश्रा के साथ मुख्य रूप से गौतम सिंह,रूबल सिंह गौतम राम विक्की बाबा शुभम कुमार ओम प्रकाश महतो संतोष बेड़िया बृजेश सिंह झलकू बेड़िया सूरज विद्या विक्रम कुमार रितिक कुमार अमन राजा अजय पांडे आनंद भारती अखिलेश यादव अभिषेक कुमार इत्यादि अनेक सनातनी उपस्थित थेl