Breaking News

उदय साव की हत्यारे को जल्द गिरफ्तार करने की तैलिक समाज ने उठाई मांग

गिद्दी(हजारीबाग)। कटकमदाग प्रखंड के प्रमुख पति उदय साव को गोली मारकर हत्या कर दिया दिया गया। हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर चुम्बा पंचायत के साहू धर्मशाला स्थल में तैलिक साहू समाज की बैठक कर कड़ी निंदा व्यक्त की गई । साथ ही जिला प्रशासन से अविलंब जल्द से जल्द गुनहगारों को पकड़ कर सजा दिलाने की बात कही अन्यथा समाज आंदोलन करने को लेकर मुखर होंगे। समाज के लोगो ने कहा है कि यदि हत्यारे की गिरफ्तारी प्रशासन नही करती है तो वे सड़क पर उतरने की चेतावनी दी।
उदय साव के मौत पर 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना किया गया।
मौके पर साहू समाज के भिखारी साहू,रंजीत साव,रमेश साव,बबलू साव,अरविंद साव,राजेश साव,मुकेश गुप्ता,महेंद्र साव, नागेश्वर साव,श्यामनंदन साव,प्रेम साव,रामचरित्र साव,अजय कुमार,राजू साव, आनंदी साव, राजगीर साव,रमन साव,भागीरथ साव,सतेंद्र साव,भवानी साव, पप्पू साव,लखन साव,राजन साव,नकुल साव,कारण साव,रंजीत कुमार,रवि साव,दिनेश साव आदि मौजूद थे।