Breaking News

अधिवक्ताओ का समाज के प्रति है बड़ी दायित्व:रूचिर तिवारी

पलामूlआज अधिवक्ता दिवस एवं भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जयंती के अवसर पर पलामू जिला बार एसोसिएशन में वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्यपत सिंह, रूचिर कुमार तिवारी, संजय अकेला, आलोक तिवारी, अभय कुमार, सोहैल अख्तर, चंद्रशेखर तिवारी, मृत्युंजय तिवारी रविंद्र पासवान, रामजीत पासवान, रंजीत कुमार सिंह ने विचार गोष्ठी किया। मौके पर सीनियर अधिवक्ता रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि आज का दिन देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जयंती के रूप में मनाया जाता है वही अधिवक्ताओं के समाज में महत्वपूर्ण भागीदारी के लिए अधिवक्ता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है अधिवक्ता इस समाज में कानून के साथ-साथ सामाजिक, राजनीतिक सारे गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले व्यक्ति माने जाते हैं ऐसे में अधिवक्ताओं को भी चाहिए कि वह आम लोगों के प्रति अपने कर्तव्य एवं दायित्वों को समझें अपने मुवक्किलो किलो के प्रति उदार भाव रखें कानून के प्रति लोगों को जागरूक करें एवं कमजोर मध्यम क्लास गरीब वर्ग के हितों के रक्षा के लिए कानून सम्मत काम करनी चाहिए ताकि समाज में सामंजस्य की स्थिति बन रहे और लोगों का कानून पर विश्वास भी बना रहे कानून क्या महत्वपूर्ण कड़ी अधिवक्ता समाज ही होता है। देश के आजादी के बाद चाहे वह राजनीतिक या सामाजिक क्षेत्र हो अधिवक्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और समाज सुधारक के रूप में भी काम किया डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद भी संविधान सभा के अध्यक्ष रहे हैं और वह भी राष्ट्रपति से पहले एक अधिवक्ता थे उन्होंने अपना वेतन का अधिकांश भाग भी सरकारी खजाना में या किसी जरूरतमंद को दे देते थे ऐसे में समाज के लोगो के साथ साथ अधिवक्ताओ को भी ऐसे दिवंगत आत्मा से भी सीख लेनी चाहिए जिन्होंने ।