भुरकुंडा। राजेंद्र प्रसाद जयन्ती के अवसर पर ए’ला एग्लाइज विद्यालय में विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य विजयंत कुमार द्वारा डॉ. राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके हुई। इसके बाद विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों एवं ग्यारवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों ने राजेंद्र प्रसाद की जीवनी पर आधारित नाटक, कविताएं और भाषण प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य विजयंत कुमार ने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद एक महान नेता और भारत के पहले राष्ट्रपति थे। उनकी जीवनी और आदर्श हमें प्रेरित करते हैं कि हम अपने जीवन में सच्चाई, निष्ठा और समर्पण के मार्ग पर चलें।
समारोह के अंत में विद्यार्थियों और शिक्षकों के डॉ राजेन्द्र प्रसाद अमर रहे के नारों से विद्यालय परिसर गूंज उठा। सभी ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।
इस समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों में डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन और कार्यों के बारे में जागरूकता पैदा करना और उन्हें अपने जीवन में उनके आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित करना था। मौके पर कुमार विश्वकसेन, सूरज देव सिंह, मिथलेश बेदिया, कंचन दास,राजन कुमार, अजित शर्मा, कंचन सोनी,अजित सिन्हा, गौरव कुमार साहू, सिद्धार्थ कुमार,सुजय कुमार, रूचि सिंह, प्रियंका पटेल,सीमा कुमारी, सुमन खलखो,चंचला कुमारी, काजल बनर्जी,नीतू सिंह, बबीता सिंह,प्रिया कुमारी, ललिता कुमारी, शबाना,सोनी सरिता रहे ।