- बोकारो से गए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को सोंपा ज्ञापन
रांचीl झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में गोमिया विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद ने जीत हासिल की हैl अब नवनिर्वाचित विधायक योगेंद्र प्रसाद को मंत्री बनाए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी हैl बोकारो जिला व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश सेठी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने आज रांची में मुख्यमंत्री आवास जाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात किया हैl मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंप कर मांग किया कि योगेंद्र प्रसाद को मंत्री बनाए जाने से बोकारो जिले का सर्वांगीण विकास होगा l खासकर गोमिया विधानसभा क्षेत्र में योगेंद्र महतो को विकास पुरुष के रूप में देखा जाता हैl ऐसे में उनका मंत्री बनाए जाने से पूरे जिला का तेजी से विकास होगाl मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि योगेंद्र महतो के पास काम करने का तरीका बहुत अच्छा हैl जोगेंद्र महतो को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएl बोकारो जिला से गए प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आश्वासन दिया कि इस पर विचार किया जाएगाl