Breaking News

कटकमदाग के उदय साव की गोली मारकर हत्या

हजारीबागlकटकमदाग प्रखंड के प्रमुख कुमारी विनीता के पति उदय साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सोमवार की रात 9:30 बजे की है। झील रोड स्थित डीएफओ आवास के बगल वाली गली में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। उदय साव के सिर पर गोली मारी गई है। एसपी अरविंद कुमार सिंह ने आरोग्यं हॉस्पिटल पहुंचकर मामले की जानकारी लेने के घटनास्थल पर पहुंचे एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि एसडीओ आवास के सामने एक गली में उदय साव को गोली मारी गई हैं, इस गली में एक लड़की रहती हैं उसी से वह मिलने आए थे। एसपी ने कहा कि यह घटना जमीन से जुड़ा है, अनुसंधान कर रहे हैं पूरे मामले का खुलासा जल्द ही कर देंगे।। खबर की जानकारी मिलते ही बरही के विधायक मनोज कुमार यादव , सदर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना सिंह भी आरोग्यं अस्पताल पहुंचे।

preload imagepreload image
04:26