रामगढ़lनई चेतना 3.0 लैंगिक हिंसा के विरुद्ध जेंडर अभियान का दिनांक 25 नवंबर 2024 से 23 दिसंबर 2024 तक संचालित हैl इस अभियान के अंतर्गत जेएसएलपीएस रामगढ़ द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जेएसएलपीएस रामगढ़ के जिला कार्यालय में POSH act 2013, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न रोकथाम, निषेध एवं निवारण अधिनियम 2013 के संबंध में कार्यशाला का अयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ की अधिवक्ता मंजूरी चाकी द्वारा कार्यशाला में इस अधिनियम के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी और आंतरिक शिकायत कमिटी के गठन की जानकारी दी गई। कार्यशाला में जेएसएलपीएस के पदाधिकारी, कर्मी एवं सभी प्रखंडो के प्रखण्ड कार्यकम प्रबन्धक उपस्थित थे।