Breaking News

एनटीपीसी मजदूर यूनियन ने बैठक कर मजदूरों के समस्याओं पर की चर्चा, बैठक में लिए कई निर्णय

पतरातू(रामगढ़)। पीटीपीएससी स्थित यूनियन कार्यालय में रविवार को एनटीपीसी मजदूर यूनियन की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता भाकपा अंचल सचिव सह एटक राज्य कार्यकारी सदस्य मनोज कुमार महतो ने की। बैठक के बाद प्रेस बयान जारी कर मनोज कुमार महतो ने बताया कि पीवीयूएनएल प्रबंधन मजदूरों की समस्याओ और स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर चर्चा किया गया। मनोज कुमार महतो ने कहा कि पीवीयूएनएल के अंतर्गत जितने भी एजेंसियां कार्य कर रही है। वह मजदूरों से 8 घंटे की जगह 12 घंटे काम ले रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि एनटीपीसी मजदूर यूनियन मजदूरों के विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की। साथ ही मजदूरों के समस्याओं को लेकर मजदूर जागरूकता अभियान, सदस्यता अभियान और गेट मीटिंग चलाएगी। साथ ही मजदूरों की समस्याओं को लेकर मजदूरों को गोलबंद कर के पीवीयूएनएल प्रबंधन के खिलाफ माह जनवरी 2025 से आंदोलन की शुरुआत करेगी। जिसको लेकर एनटीपीसी मजदूर यूनियन एटक सभी विस्थापित – प्रभावित गांव और लेबर कॉलोनी में जाकर मजदूरो और ग्रामीण को गोल बंद करेगी। मौके पर मनोज कुमार महतो, रमेश महतो, मनोज पाहन, नरेश बेदिया, संदीप ठाकुर, जय किशोर पाहन, मनीष बेदिया, नरेश सिंह, प्रदीप सिंह, शनि बेदिया,सेवक बेदिया, करमचंद महतो, विक्की महतो, मोहन साहू, आनंद कुमार, लालदेव, राजेश कुमार पाठक, राजेश कुमार ठाकुर, कृष्ण, शिव मिंज, रंजीत साहू, रमेश, रवि उरांव, धर्मनाथ महतो, रवि लकड़ा आदि शामिल थे।