रांची l अधिवक्ता, भाजपा नेता और सामाजिक-वैचारिक संगठन रांची रिवोल्ट जनमंच के संयोजक डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने कहा है कि स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद के बताये मार्ग पर चलकर ही देश में सभी के लिये उस सामाजिक आर्थिक संपन्नता के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है जो स्वतंत्रता संग्राम के दौरान न सिर्फ सभी का सपना बल्कि सबसे प्राथमिक उद्देश्य भी था. डॉ. बब्बू ने कहा कि अगले 3 दिसम्बर को देशरत्न की जयंती है और इस अवसर पर सिर्फ कहने के लिये नहीं बल्कि सभी लोगों को अपने जीवन में व्यावहारिक रूप में डॉ. राजेंद्र प्रसाद के विचारों को उतारने की जरूरत है. डॉ. बब्बू ने झारखण्ड सरकार विशेषकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और रांची जिला प्रशासन से मांग की कि राजधानी के राजेंद्र चौक पर स्थापित देशरत्न की प्रतिमा को राजधानी के किसी अन्य सुयोग्य एवं सुव्यवस्थित स्थल पर स्थानांतरित एवं स्थापित किया जाये. उन्होंने कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा के ऊपर से गुजर रहे फ्लाईओवर के कारण वहाँ उक्त प्रतिमा का इतने लंबे समय से स्थापित रहना ही अफसोस की बात है.