रामगढ़lदामोदर नदी के किनारे स्थित गांधी घाट में मुक्तिधाम संस्था के परिसर में में आज वृक्षारोपण आयोजित किया गयाlजिसमें दुनिया का दुर्लभ पौधा कल्प वृक्ष लगाया गयाl इस प्रजाति के पौधे विलुप्त हो चुके हैंl लेकिन रांची में हिनू और डोरंडा के बीच में इसके दो वृक्ष अभी सैकड़ो वर्षों से लगे हुए हैंlजिसे सरकार ने दुर्लभ वृक्ष घोषित कर सुरक्षित किया हैlरामगढ़ के पूर्व थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर अजय कुमार साहू ने विशेष रूप से प्रयास कर इस पौधे को मंगवाया तथा लगवायाl इस दुर्लभ प्रजाति के पौधे को लगाने में एसआई निखिल राहुल,एसआई रितेश कुमार, कांस्टेबल रंजन कुमार सिंह, गांधी कुमार एवं मुक्तिधाम के प्रबंधक कमल. बगड़िया उपस्थित थेlहमारे ग्रंथो में कहा गया है कि समुद्र मंथन के क्रम में कल्पतरु वृक्ष भी देवताओं को मिला था. यह वृक्ष वही प्रजाति का हैlएसआई निखिल राहुल का परिवार इस वृक्ष के उत्पादन में विशेष निपुणता हासिल की हैl