रामगढ़lरविवार को शहर के झंडा चौक स्थित गीता स्वामी टैक्स एकेडमी का उद्घाटन संपन्न हुआl मुख्य अतिथि विनोबा भावे विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो डा सुनील कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कियाl उन्होंने कहा कि वाणिज्य के विद्यार्थियों को टैक्स एकेडमी का काफ़ी लाभ मिलेगाl सुरेश पी अग्रवाल का चालीस वर्षों का टैक्स प्रैक्टिस का अनुभव तथा ज्ञान से युवा लाभान्वित हो सकेंगेl गीता स्वामी टैक्स एकेडमी के प्रबंध निदेशक सुरेश पी अग्रवाल (वरिष्ठ कर अधिवक्ता) ने बताया कि टैक्स एकेडमी की परिकल्पना रामगढ़ ज़िले में मौलिक विचार हैl यहाँ तीन महीने में 36 क्लासेज़ में एकाउंट्स, टैली, जीएसटी तथा आयकर का सैद्धांतिक तथा व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया जाएगाl यह एक प्रकार से कौशल विकास प्रशिक्षण होगाl इस कोर्स के पश्चात युवाओं को आसानी से जॉब प्राप्त हो सकेगाlइस अवसर पर प्रो प्रणीत कुमार, प्रो तारा शंकर अग्रवाल, शारदा अग्रवाल, विवेक अग्रवाल ( अधिवक्ता ) संगीता अग्रवाल शेखर शरद ( सीए ) रक्षा अग्रवाल ( सीए ) अंकित अग्रवाल, रविश गोयल,दीक्षा अग्रवाल, अंश गुप्ता, मनीषा सोनी, प्रशंसा वर्मा, अर्चिता वर्मा,विशाखा गोयनका, पंकज अग्रवाल, संजय कुमार आयुष सोनी, सात्विक, शाश्वत, समृद्धि, अनन्या उपस्थित थेl