Breaking News

खोरठा जनगायक जगलाल सिंह स्मृति में आयोजित सेमिनार ऐतिहासिक होगा :ओहदार

  • रामगढ़ पटेल चौक में हुई तैयारी बैठक

रामगढ़ ।जनगायक जगलाल सिंह की पहली स्मृति दिवस मनाने को लेकर रविवार को स्थानीय कलाकारों साहित्यकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बुद्धिजीवियों की एक बैठक पटेल चौक स्थित मार्गदर्शन शिक्षण संस्थान में की गयी। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ बीएन ओहदार एवं संचालन सुशील स्वतंत्र ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्व जगलाल सिंह कि पहली पुण्यतिथि 19 दिसम्बर को राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के खोरठा विभाग में मनाया जायेगा। गौरतलब है कि रामगढ़ के लइयो निवासी स्व जगलाल भारतीय जन नाट्य संघ से जुड़ें थें और वे मूल रूप से खोरठा गीत ही गाते थेl इसलिए जगलाल को समर्पित खोरठा गीत प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कुल-कॉलेज के वर्ग 10 से स्नातक तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ बी एन ओहदार की अध्यक्षता में एक आयोजन समिति का गठन किया गया।
जिसमे साहित्यकार बलराम सिंह,पन्नालाल राम,सुशील स्वतंत्र,मेघनाथ,पोवेल, प्रीतम झा, अंजनी कुमार समेत अन्य लोगों के नाम शामिल है।मौके पर डॉ ओहदार ने कहा कि झारखंड की स्थानीय भाषा एवं संस्कृति को संरक्षित करने के लिए इस तरह का आयोजन बेहद जरूरी है। खोरठा संस्कृति के संरक्षण एवं उन्नयन के लिए साथ ही जगलाल को याद करते हुए राधा गोविंद विश्वविद्यालय के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा हैl जिसमें सबों का सहयोग अपेक्षित हैl बैठक में इप्टा से प्रदीप तरफदार एवं रविशंकर शामिल थे।अंत धन्यवाद ज्ञापन पोवेल के द्वारा किया गया।