पतरातू। शनि अमावस्या पर शनिवार को शनिदेव मंदिर जयनगर में भगवान शनि देव के दर्शन को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी। अमावस्या के अवसर पर शनिवार को पतरातू के एक मात्र जयनगर स्थित शनि मंदिर में आस्था की भीड़ दिखाई दी। इस मंदिर में पतरातू और आसपास गांव के ग्रामीण श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और दर्शन लाभ लिए। मंदिर में इस दिन भगवान शनिदेव का कलाकारों ने मनमोहक श्रृंगार मंदिर को भी आकर्षक रूप में सजाया गया। जहां विधि विधान से शनिदेव की पूजा अर्चना की गई। मंदिर के दिन यहां आने वाले श्रद्धालुओं के बीच खीर महा प्रसाद का वितरण किया गया। शनिचरी अमावस्या होने पर शाम सात बजे से यहां पर मंदिर समिति की ओर से आरती और भक्ति भजन कार्यक्रम आयोजन भी किया गया। मौके पर पूजा समिति के पुनीत पाठक, रामा प्रजापति, देवानंद प्रजापति, उमेश, बासु अग्रवाल, अनिल राम, अनंत स्वर्णकार, अजीत कुमार, दिनेश, प्रेम पाठक, गुड्डू राम आदि शामिल थे।