रामगढ़lआज 30 नवंबर को जिला आर० सी० एच० पदाधिकारी, रामगढ डॉ एहतेशाम उद्धीन के अध्यक्षता में District RI Strengthening and Revisd AEFI Operation Workshop एवं अगामी दिनांक 8 दिसम्बर 2024 से होने वाले पल्स पोलियो कायक्रम हेतु जिला स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला पूर्वाह्न Hotel Treat Residency, थाना चौक, रामगढ़ में आयोजित किया गया। जिला आर सी एच पदाधिकारी रामगढ के द्वारा नियमित टीकाकरण एवं पल्स पोलियो की तैयारियो से संबंधित जानकारी देते हुए SMO WHO डॉ सलीन से अनुरोध किया गया कि नियमित टीकाकरण एवं पल्स पोलियो से संबंधित सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक सभी को दी जायlताकि पल्स पोलियो से संबंधित सभी तैयारी सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं सभी पल्स पोलियो नोडल पदाधिकारी के द्वारा ससमय कराया जा सकें जिसके लिए निम्न निर्देश सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी गई।
सभी प्रखण्डों को नियमित टीकाकरण एवं पल्स पोलियो से संबंधित सूक्ष्म कार्ययोजना ससमय तैयार करने का निर्देश दिया गया।
सभी प्रखण्डों में गहन रूप से प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया तकि एक भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित ना रहे।
सभी प्रखण्डों में बुथ के अनुसार बैनर, पोस्टर, विभिन्न फोर्मेट एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
सभी घरों में सूचना हेतु सूचना पर्ची सभी प्रखण्डों को यथाशीघ्र उपलब्ध करा दिया जायेगा।
इस कार्यक्रम के दौरान 1,71,692 बच्चों (0-5 वर्ष) को पोलियो वैक्सिन की अतिरिक्त खुराक पिलाने का लक्ष्य है जिसमें कुल 1067 बुथ, 49 ट्रजिट टीम, 34 मोबाईल टीम, एवं 153 पर्यवेक्षक कार्य में लगाया जाना है।
दिनांक 08.11.2024 को पोलियों बुथ में एवं 09 एवं 10 दिसम्बर को छुटे हुए 0-5 वर्ष के बच्चों को घर-घर जाकर पालियो वैक्सिन की अतिरिक्त खुराक दी जायेगी।
सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पल्स पोलियों का उद्धघाटन दिनांक 08.11.2024 को अपने निर्धारित समय पर करेंगे।
इस दौरान डॉ मृत्युजंय कुमार सिंह ( उपाधीक्षक सदर अस्पताल रामगढ़), डॉ० तुलिका रानी, (जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, रामगढ़), सभी प्रखण्डों के प्रभारी चि० पदा०, रंजीत कुमार सिंह (जिला कार्यक्रम समन्वयक), संदीप कुमार गुप्ता (जिला कोल्ड चैन प्रबंधक) सुनील मधुकर, (Regional Coordinator IEC), श्रीमति रश्मि आनन्द (जिला डाटा प्रबंधक) चन्द्रशेखर महतो (DUHM) अशोक ठाकुर, DCCH प्रकाश महतो, (Computer Operator) सभी प्रखण्डों BPM, BDM एवं अन्य स्वाथ्य कर्मी उपस्थित थे।