Breaking News

श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई

रामगढ़lआज श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने विद्यालय के प्रांगण में अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए बिना किसी आंच के खाना पकाने का आनंद लिया और स्वादिष्ट व्यंजनों को तैयार किया।इस प्रतियोगिता में कक्षा 3 और कक्षा 7वीं के बच्चें उपस्थित रहें। बिना आग के खाना पकाने से न केवल सुरक्षा सुनिश्चित होती है,बल्कि बच्चों को रसोई में अपनी रचनात्मकता का पता लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाता है। ये व्यंजन सरल और मज़ेदार होने के साथ-साथ स्वस्थ खाने की आदतों को बढ़ावा देते हैं।बच्चों के लिए यह एक सुखद सीखने का अनुभव बन जाता है। अपने बच्चे को कुछ बुनियादी खाना पकाने के कौशल सिखाने के अलावा इस अवसर का उपयोग उनके दूसरों के साथ तालमेल विकसित करने के लिए भी प्रेरित होते हैं। इस प्रतियोगिता में कक्षा 3 से प्रथम फलों का सलाद कक्षा 3 बी ग्रुप सी अक्षत साहू, कौशल फ्रूट सलाद द्वितीय श्रेणी 3 सी ग्रुप सी गुरजोत सिंह तीर्थ अग्रवाल, फ्रूट सलाद तृतीय कक्षा 3ए ग्रुप सी अदीब अहमद ऋषि कुमार ।सैंडविच में प्रथम श्रेणी 3 बी ग्रुप डी पृथ्वी, श्रेयांश,कक्षा 3सी ग्रुप डी प्रथम शुभम,राज निगम,द्वितीय श्रेणी 3ए ग्रुप डी,अमॉय पॉल ,शिवांश कुमार दही पापड़ी चैट में प्रथम श्रेणी 3 बी ग्रुप बी रोहिराज निविदिता द्वितीय श्रेणी 3 सी ग्रुप बी अदिति,आरोही
तीसरा3 ए ग्रुप बी आफिया हुसैन,दृष्टि कुमारी तथा कक्षा सातवीं से फ्रूट सलाद में कक्षा सातवीं सी से प्रथम ग्रुप ए रितिका बनर्जी एंजेल कुमारी ,कक्षा सातवीं अ से ग्रुप ए जानवी दिव्यांशी द्वितीय रही। सातवीं डी से ग्रुप ए दशमी, सृष्टि तृतीय तथा सातवीं बी से ग्रुप ए रिया कुमारी कृतिका कुमारी तृतीय रही। सैंडविच में सातवीं अ ग्रुप बी फर्स्ट हर्षित श्रीवास्तव फातिमा
कक्षा सातवीं सी ग्रुप बी द्वितीय माही गर्ग ,आर्य सोनी। सातवीं डी से ग्रुप बी तृतीय गीतिका ,माही कौर सातवीं डी से ग्रुप बी तृतीय प्रांजल नंदिनी साक्षी बाला बेल दही पापड़ी चाट में 7c ग्रुप डी फर्स्ट केशव गुप्ता कुशाग्रजीत, सातवीं व ग्रुप डी द्वितीय नीलद्र ,अथर्व प्रकाश सातवीं ए ग्रुप डी तृतीया नयन ,एमडी रेहान सातवीं डी से ग्रुप डी आकाश कुमार ,देव तृतीय रहें।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी रामगढ़ के अध्यक्ष सरदार परमदीप सिंह कालरा और अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह अरोड़ा, उपाध्यक्ष सरदार परमिंदर सिंह जस्सल और सरदार कुलजीत सिंह कालरा, उपाध्यक्ष सह प्रबंधक सरदार मनमोहन सिंह लांबा सहित स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार परमजीत सिंह चमन, सरदार हरदीप सिंह, सरदार पुश्विंदर सिंह छाबड़ा, सरदार कुलजीत सिंह छाबड़ा, सरदार इंद्रपाल सिंह सैनी, सरदार ब्रह्म भसीन, सरदार विक्रमजीत सिंह कोहली तथा मीडिया प्रभारी सरदार करमजीत सिंह जग्गी भी उपस्थित रहें।