Breaking News

सीसीएल अस्पताल के ओम प्रकाश मुंडा को सेवा निवृत्त होने पर विदाई समारोह

भुरकुंडा। आज भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल के पियून के पद पर कार्यरत ओमप्रकाश मुंडा के सेवा निर्मित के अवसर पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर नदीम अनवर एवं डॉ रिचा कुमारी उपस्थित रही। इस अवसर पर उनको अंगवस्त्र, शाला, धडी, ट्रॉली बैग देकर सम्मानित किया गया। मौके पर ललन प्रसाद, फारूक राजा, राहुल झा,योगेंद्र बडाईया, अमलेश भोमिक, रंजन राम,दिवाकर, जितेंद्र, सिस्टर खजूर रजनी गुलान एक्का , सुनीता टेंट ,जयमुनती देवी रुखसाना,सतनारायण गुप्ता , राजेंद्र मुंडा, बाबू दास सहित अन्य उपस्थित रहे।