रामगढ़ l मारवाड़ी महिला समिति रामगढ़ ने शनिवार को रांची रोड स्थित होप हॉस्पिटल में निशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर का आयोजन किया l इस शिविर में प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रविंद्र प्रसाद ने मरीजों का इलाज कियाl इस शिविर में लगभग 80 मरीज ने अपना रजिस्ट्रेशन करवायाl
मारवाड़ी महिला समिति द्वारा आयोजित जांच शिविर का उद्घाटनl डॉ रविंद्र प्रसाद श्रीमती अरुणा जैन एवं अन्य ने दीप प्रज्वलित कर कियाl शिविर में हड्डी रोग से संबंधित बीमारियों की जांच की गईl कमजोर हड्डियों की जांच बीएमडी मशीन द्वारा की गईl पूर्वाहन 11:00 से दोपहर बाद 1:00 तक जांच शिविर चलाl इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी महिला समिति की श्रीमती अरुणा जैन रिद्धि जैन प्रिया अग्रवाल सिंपल बरेलिया पुष्पा अग्रवाल पूनम गर्ग नैना मेवाड़ श्वेता बगड़िया ने सहयोग कियाl