Breaking News

शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो के भाई बलराम महतो ने किया योगदान

बेरमो l बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के फतेहपुर गांव निवासी शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो के भाई बलराम महतो ने शुक्रवार को समाहरणालय में योगदान दिया. उन्होंने स्थापना उप समाहर्ता शालिनी खालखो के समक्ष अपना योगदान प्रस्तुत किया.
गौरतलब है कि गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची स्थित झारखंड मंत्रालय में बलराम महतो को नियुक्ति पत्र सौंपा था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बलराम महतो की माता, हुलासी देवी को अनुग्रह अनुदान के रूप में 10 लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया.
ज्ञात हो कि शहीद अग्निवीर अर्जुन महतो असम के सिलचर में तैनात थे। 21 नवंबर की रात उग्रवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में वे वीरगति को प्राप्त हुए थे. मुख्यमंत्री ने उनकी शहादत को सलाम करते हुए परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. बलराम महतो के योगदान के समय समाहरणालय में प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मियों ने शहीद अर्जुन महतो की शहादत को नमन किया और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.