- मांडू के तोयरा में पुलिस ने किया करीब एक सौ मैट्रिक टन कोयला जब्त
- जब्त कोयला को सीसीएल के तोपा परियोजना को किया गया सुपुर्द
मांडू(रामगढ़)। जिला के विभिन्न क्षेत्रों से फिर एक बार कोयले के अवैध खनन और कारोबार की जोरों से चर्चा होने लगी हैl इसी बीच जिला पुलिस अधीक्षक की टीम ने बीते रात मांडू थाना क्षेत्र के तोयरा में छापेमारी कर करीब 100 मैट्रिक टन स्टीम कोयला जब्त किया। जब्त कोयला को मांडू पुलिस और सीसीएल सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में जेसीबी मशीन के माध्यम से हाईवा ट्रक में लोड कर सीसीएल के तोपा परियोजना पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक की टीम को सूचना मिली कि मांडू थाना क्षेत्र के तोयरा में कोयला तस्करों के द्वारा अवैध उत्खनन कर कोयला जमा किया गया है। टीम के पदाधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और कोयला को जब्त किया । तथा सीसीएल को सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक मांडू थाना में किसी भी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। ज्ञात हो कि इन दिनों क्षेत्र में ईंट बनाने का कार्य जोरशोर से शुरू हो गया है। क्षेत्र के चिमनी ईंट भट्टा और दर्जनों बंगला ईंट भट्टा के संचालकों के द्वारा ईंट बनाने का कार्य किया जा रहा है। इन ईंट भट्टा का संचालन अवैध उत्खनन के कोयले से होता है। क्षेत्र के ईंट भट्टा में अवैध उत्खनन का कोयला ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, साइकिल और अन्य वाहनों से पहुंचाया जाता है।
वही रामगढ़ जिला के रामगढ़,कुज्जू, मांडू,वेस्ट बोकारो,भुरकुंडा,रजरप्पा, गोलाथाना क्षेत्र से कोयला के अवैध कारोबार को लेकर जोरों की चर्चा होने लगी है l लोगों कहना है कि चुनाव समाप्त हो गया हैlअब कोयले का अवैध कारोबार फिर एक बार जोरों से होगा l