Breaking News

सांसद ढुल्लू महतो ने केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा

धनबादlसांसद ढुल्लू महतो ने केंद्रीय रेल मंत्री से मिलकर कई बंद ट्रेनों को पुनः शुरू करने और कुछ ट्रेनों के धनबाद में ठहराव को लेकर ज्ञापन सौंपाlरेल देश की रीढ़ है। यह विकास के रास्ते को सुगम बनाता है। धनबाद में विकास के द्वार खोलने हेतु हम लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर विभिन्न मार्गों पर रेल सेवाओं के विस्तारीकरण एवं बंद हुई रेल सेवाएं को पुनः चलित करने का आग्रह किया है। क्षेत्रवासियों के लिए नई ट्रेनों और ठहराव की बहाली की मांग की।