धनबादlसांसद ढुल्लू महतो ने केंद्रीय रेल मंत्री से मिलकर कई बंद ट्रेनों को पुनः शुरू करने और कुछ ट्रेनों के धनबाद में ठहराव को लेकर ज्ञापन सौंपाlरेल देश की रीढ़ है। यह विकास के रास्ते को सुगम बनाता है। धनबाद में विकास के द्वार खोलने हेतु हम लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर विभिन्न मार्गों पर रेल सेवाओं के विस्तारीकरण एवं बंद हुई रेल सेवाएं को पुनः चलित करने का आग्रह किया है। क्षेत्रवासियों के लिए नई ट्रेनों और ठहराव की बहाली की मांग की।