- 7 दिनों में सभी ठेला व खोमचा को हटाने का दिया निर्देश
बरकाकाना(रामगढ़)l क्षेत्र में होने लगातार सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाए जाने को लेकर रेलवे द्वारा भी कमर कस ली गई है। बरकाकाना में सड़क निर्माण के बाद आम लोगों के आने व जाने के लिए पैदल सड़क का निर्माण किया गया है। ताकि आमजन सुरक्षित सड़कों पर आ जा सके। रेलवे अधिकार क्षेत्र में आने वाले पैदल रास्ता पर ठेला व खोमचा वालो द्वारा अवैध कब्जा कर ठेला लगाकर विभिन्न तरह के व्यंजन बेचा जा रहा है। पैदल रास्ता पर अवैध कब्जा हो जाने के कारण आम लोगों को सड़कों पर चलने पर विवश होना पड़ता है। जिस कारण सड़क दुर्घटना में लगातार वृद्धि होते जा रही है। वही लोग असमय काल के गाल में समाने पर विवश हो रहे हैं। सड़क घटना में हो रे वृद्धि पर अंकुश लगाए जाने को लेकर रेलवे द्वारा पैदल रास्ता पर लगाने वाले सभी दुकानदारों को नोटिस देकर 7 दिनों के अंदर अपने-अपने ठेला हटाने की बात कही गई है। समय अवधि में नहीं हटाए जाने पर रेलवे द्वारा सभी ठेल व अन्य दुकानदारों को उचित कार्रवाई करते हुए ठेला को हटाया जाएगा। ठेल हटाए जाने के दौरान होने वाले सभी तरह के नुकसान दुकानदारों की होगी। नोटिस मिलने के बाद ठेला व खोमचा के दुकानदारों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।