रामगढ़l झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष व डुमरी विधान सभा के विधायक टाइगर जयराम महतो ने शहीद अंगद नायक के परिवारों से मिलकर भरोसा दिलाया कि हमारी पार्टी हर एक सुख-दुख में आपके साथ खड़ा है l बीते वर्ष 9 फरवरी 2024 को सड़क दुर्घटना में अंगद नायक का मेडिका अस्पताल रांची में इलाज के दौरान देहांत हुआ था l अंगद नायक संगठन के प्रति समर्पित जुझारू व सच्चे सिपाही के तौर पर थे l विधानसभा घेराव में जब प्रशासन के द्वारा लाठी चार्ज किया गया था l उस समय अंगद नायक ने पुलिस के लाठी को सहते हुए टाइगर जयराम महतो को सुरक्षा कवच बनकर टाइगर को पुलिस के लाठी से बचाने का पूरा प्रयास किए थे l और अंतिम तक टाइगर जयराम महतो के साथ थे l अंगद नायक गरीब परिवार से बिलॉन्ग करते हैं, लेकिन जहां माय, माटी की बात होती है, स्वाभिमान, अस्मिता की बात होती है, अन्याय होता है उनके हक अधिकार के लिए निश्चित रूप से खड़ा होते थे l पार्टी के प्रति समर्पित व आर्थिक स्थिति को देखते हुए रामगढ़ जिला के मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो ने शहिद अंगद नायक के सुपुत्र नवहिंद नायक को एक साल तक पढ़ाई का खर्चा देने की बात कही थी l रमेश कुमार महतो के द्वारा निस्वार्थ भाव या अपना वचन को पुरा करने का प्रयास किया l ऊपर वाला के कृपा से अभी तक उनके सुपुत्र को किसी भी प्रकार की पढ़ाई आदि से संबंधित कोई भी असुविधा नहीं होने दिया हूं l झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा हमेशा हर एक सुख दुख में अंगद नायक परिवार जनों के साथ हमेशा खड़ा है l रमेश कुमार महतो ने कहा कि ऐसे क्रांतिकारी साथियों को मदद करने में हम लोगों को पीछे नहीं हटना चाहिए क्योंकि संगठन के मजबूती स्थानीय नीति, नियोजन नीति ,विस्थापन नीति ,भाषा की लड़ाई ,अपने हक अधिकार के लिए 24 घंटा तैयार रहते थे l शहिद अंगद नायक के कार्यशाली से प्रभावित होकर लोगों ने अपने हिसाब से सहयोग किये है l