Breaking News

कटिया स्कूल में बच्चों के बीच यूनिफॉर्म का किया गया वितरण

पतरातु। ग्राम कटिया बस्ती पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कटिया के बच्चों के बीच विद्यालय यूनिफॉर्म का वितरण किया गया। इसमें मुखिया किशोर कुमार महतो अपने हाथों से पहली क्लास के बच्चों को और दूसरा क्लास के बच्चों को जूता स्वेटर और दो सेट स्कूल ड्रेस सभी बच्चों को वितरण किया।जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा नेता गणेश कुमार ठाकुर, पंचायत के उप मुखिया नंदकिशोर महतो, गोपाल महतो, रणधीर कपूर, संगीता देवी, विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीणा देवी आदि शामिल थे। इस दौरान किशोर कुमार महतो ने कहा की सभी बच्चों के लिए आवश्यक बातें प्रतिदिन विद्यालय आना चाहिए, बहुत ऐसे बच्चे है जो बिना यूनिफॉर्म के विद्यालय आते हैं, उनके लिए यह आवश्यक हो जाता है कि यूनिफार्म के साथ ही विद्यालय आएं। यूनिफॉर्म को साफ सुथरा रखें। साथ में शिक्षकों के लिए आवश्यक बातें एक साथ दो से अधिक शिक्षक छुट्टी पर नहीं जाएं आदि बातें कही।