Breaking News

रेल पथ कार्यालय पतरातू के परिसर में ईसीआरकेयू ने किया गेट मीटिंग

पतरातू। यूनियन की रेलवे में मान्यता प्राप्त करने को लेकर ईसीआरकेयू शाखा पतरातू ने रेल पथ कार्यालय पतरातू परिसर में रेल कर्मचारी ने गेट मीटिंग (सभा) किया। सभा में बतौर मुख्य अतिथि ओम प्रकाश थे। सभा में दर्जनों रेलवे कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर ओम प्रकाश ने कर्मचारियों से संवाद करते हुए उनके सभी सवालों का संतुष्ट जवाब देने का काम किया। साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों से आग्रह किए कि सभी कर्मचारी एकजुट होकर ईसीआरकेयू को तीसरी बार विजय बनाने का संकल्प लेने का काम करेंगे। सभा में पतरातू एक के अध्यक्ष एसके सांगा, शाखा सचिव आरएन चौधरी, शाखा दो के शाखा सचिव अजीत मंडल, एससी तिवारी, मुकेश कुमार, रमेश महतो, लाल बाबू महतो, कुश चौधरी, आकाश, आर टुडु, मृत्युंजय आदि शामिल थे।