रामगढ़lश्री दिगंबर जैन समाज रामगढ़ की सत्र 2024 – 26 की नए पदाधिकारियों के चयन हेतु चुनाव अधिकारी विकास सेठी की अध्यक्षता में चुनाव में विजयी उम्मीदवारों की एक बैठक संपन्न हुईl जिसमें सर्वसम्मति से राजेंद्र चूड़ीवाल को अध्यक्ष,योगेश सेठी को सचिव तथा सौरभ अजमेरा को कोषाध्यक्ष चुना गया । चुने हुए पदाधिकारियो को चुनाव अधिकारी एवं सदस्यों द्वारा हार्दिक बधाई दी गई । शेष कमेटी के गठन के संदर्भ में जानकारी देते हुए नव नियुक्त सचिव योगेश सेठी ने बताया कि जल्द ही शेष बचे हुए पदाधिकारियो एवं चार मनोनीत सदस्यों का एक सभा बुलाकर चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कमेटी गठन हो जाने के बाद नई कमेटी अपने कार्यों को पूरा करने के लिए तत्पर हैl समाज से किए गए सभी वादों का पूरा करने के लिए पूर्ण प्रयास किया जाएगा।