रजरप्पा(रामगढ़)lकोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में गुरुवार को कक्षा दशम एवं द्वादश के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों की गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ विद्यालय के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी,प्राचार्य उमेश प्रसाद,कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रकाश पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।अभिभावक गोष्ठी में छात्रों की प्रगति, शैक्षणिक उपलब्धियों और आगामी शैक्षणिक योजनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर प्राचार्य, आचार्य, और अभिभावकों ने मिलकर विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।
चंद्रशेखर चौधरी ने कहा कि इस तरह की गोष्ठियों का आयोजन बच्चों के समग्र विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के साथ मिलकर काम करने और उनके सपनों को पूरा करने में मदद करने का आग्रह किया।
गोष्ठी में विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद ने अभिभावकों का स्वागत किया और बच्चों की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे अभिभावक घर पर बच्चों को पढ़ाई में मदद कर सकते हैं और उनके भविष्य के लिए बेहतर निर्णय लेने में उनकी सहायता कर सकते हैं।
गोष्ठी में दशम के कक्षाचार्य अमरदीप नाथ शाहदेव,रेखा पाठक एवं द्वादश के कक्षाचार्य राकेश कुमार सहाय ने भी विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे। उन्होंने बच्चों के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान के बारे में बताया। साथ ही, उन्होंने अभिभावकों को बच्चों के साथ कैसे संवाद करें और उनकी समस्याओं को समझें, इस बारे में भी जानकारी दी।
गोष्ठी में अभिभावकों ने भी अपनी बात रखी और शिक्षकों से कई सवाल पूछे। उन्होंने बच्चों के करियर विकल्पों, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी और अन्य संबंधित मुद्दों पर जानकारी ली।
गोष्ठी का संचालन आचार्या रेखा पाठक ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना आचार्य अक्षय कुमार सिंह,इंद्रजीत कुमार सिंह,शशि कान्त, सेखर कुमार,अनूप झा,ज्योति राजहंस, आरती झा आदि की प्रमुख भूमिका रही।