- अंतिम सर्वे बने स्थानीय व नियोजन नीति का आधार
- ओबीसी आरक्षण,जातीय जनगणना, सदान आयोग बनाने पर हेमंत गम्भीरता दिखाएं
रांचीlमूलवासी सदान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद ने हेमंत सोरेन के चौथी बार झारखण्ड के मुख्यमंत्री बनने पर उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।प्रसाद ने कहा कि हेमंत सोरेन व्यवहार कुशल और सरल व्यक्ति हैं। कहा हेमंत सरकार झारखण्ड को खुशियली और विकास की राह पर ले जाएं।
राजेन्द्र प्रसाद ने हेमंत सोरेन को शुभकामनाएं देते हुए सुझाव दिया है और कहा कि स्थानीय नीति और नियोजन नीति अंतिम सर्वे 1964 के आधार पर बननी चाहिए, लेकिन यह मामला हमेशा कानूनी दांव पेंच में फंसते रहता है ऐसे में राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि जब तक 1932 या अंतिम सर्वे 1964 के आधार पर सरकार स्थानीय नीति तय नहीं करती है तब तक तत्काल 1983 में संयुक्त बिहार में बने नियोजन नीति को लागू करे जो खतियान आधारित है।
राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि बहुत उम्मीद से झारखंडियों ने दोबारा हेमंत सोरेन की सरकार को मौका दिया है। ऐसे में झारखंडियों की उन्नति और आकांक्षाओं को पूरा करना हेमंत सरकार की नैतिक जिम्मेवारी है। प्रसाद ने कहा की सदान आयोग बनाने, ओबीसी आरक्षण , जातीय जनगणना पर भी सरकार को टाल -मटोल की नीति नहीं अपनाई की सलाह दी है।