भुरकुंडा। अग्रगति संस्थान द्वारा ए’ला एग्लाइज विद्यालय में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता फैलाना, समाज में इसके प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना और इसे समाप्त करने के लिए लोगों को प्रेरित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयंत कुमार ने विद्यार्थियों को बाल विवाह के खतरों के बारे में बताया और इसके खिलाफ लड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे। अग्रगति संस्थान के प्रतिनिधियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया।
संस्था के प्रतिनिधि इसरत जहां ने बच्चों को बाल विवाह के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। हमें बाल विवाह के खिलाफ लड़ने के लिए विद्यार्थियों और समाज की सहायता की आवश्यकता है। हमें मिलकर इस समस्या का समाधान निकालना होगा।
सभी ने यह शपथ ली कि वे अपने परिवार और समुदाय में बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति को बढ़ावा नहीं देंगे।
सभी ने इस कुप्रथा के प्रति जागरूकता के लिए नारों जैसे “हम बच्चों ने ठाना है बाल विवाह मिटाना है, पढ़ने लिखने की उम्र है बाल विवाह जुर्म है” को बुलंद किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा बाल विवाह एक गंभीर समस्या है जो हमारे समाज को प्रभावित कर रही है। हमें इसे रोकने के लिए एकजुट होना होगा। साइक्लोथॉन में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया । प्रधानाचार्य ने साइक्लोथॉन को हरी झंडी दी और विद्यार्थीगण साइकिल चलाकर भुरकुंडा के विभिन्न क्षेत्रों जैसे बिरसा चौक, पटेल नगर, टैकर स्टैंड , भुरकुंडा बाजार में बाल विवाह मुक्त भारत के संदेश को फैलाया। प्रधानाचार्य विजयंत कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आग्रगति संस्था द्वारा चलाया गया यह अभियान हमारे समाज को जागरूक और प्रगतिशील बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। साइक्लोथॉन का समापन विद्यालय परिसर में हुआ। इस आयोजन ने बच्चों के अधिकारों और उनके उज्जवल भविष्य के प्रति समाज को जागरूक करने में एक बड़ी भूमिका निभाई।
इस आयोजन को सफल बनाने में प्राचार्य विजयंत कुमार, सचिव डॉ गजाधर महतो, प्रभाकर अग्रगति संस्था की कार्यकर्ता इसरत जहां,जय किशोर प्रसाद महतो ,धर्मेश सोनी ,सूरज देव सिंह,कंचन दास , सिद्धार्थ कुमार, कंचन सोनी,अजीत शर्मा ,अजीत कुमार सिन्हा ,कृष्ण अम्बष्ठा ,मिथलेश बेदिया ,सुनील कुमार, वैभव कुमार , गौरव कुमार साहू,राजन कुमार , अनुराग मद्धेशिया,कुमार विश्वक सेन, सोनी कुमारी,शबाना खातून ,अंजली सिंहा, सीमा कुमारी, प्रियंका कुमारी ,गीता प्रसाद, सोनी कुमारी, काजल बनर्जी, चंचला कुमारी का विशेष योगदान रहा।