- सांसद मनीष जायसवाल के इस पहल ने खेल के क्षेत्र में लाई एक नई क्रांति: प्रदीप प्रसाद
रजरप्पा(रामगढ़)lहजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल द्वारा सांसद खेल महोत्सव-2024 के तहत आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट श्रृंखला के तहत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के हरेक प्रखंडों में इसका आयोजन किया जा रहा है। लोकसभा क्षेत्र के अधिकतर प्रखंडों में इसका सफल आयोजन और समापन भी हो चुका हैlलेकिन बचे हुए प्रखंडों में विधानसभा चुनाव बीतने के बाद आयोजन जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को रामगढ़ जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दुलमी प्रखंड में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार आगाज झारखंड मैदान, शिकनी में हुआ। यहां टूर्नामेंट के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक प्रदीप प्रसाद,भाजपा नेता राजीव जायसवाल, नमो खेल श्रृंखला से जुड़े बंटी तिवारी,जयप्रकाश और बलराम कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने यहां उपस्थित होकर फुटबॉल में की मारकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया ।
इस टूर्नामेंट में दुलमी प्रखंड क्षेत्र के कुल 16 टीमों ने भाग लिया है। टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सभी टीमों को हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल की ओर से आकर्षक नमो जर्सी भेंट किया गया ।
मौके पर हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि बतौर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का लगातार आयोजन कर फुटबॉल के पुराने क्रेज को जीवन किया है और अब सांसद बनने के बाद संपूर्ण हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की धमक से फुटबॉल खेल के क्षेत्र में एक नया क्रांति आया है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से सांसद मनीष जायसवाल का यह पहल आने वाले समय में झारखंड के ग्रामीण खेल प्रतिभा को निखारकर उचित प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने में मिल का पत्थर साबित होगा ।