रांचीlझारखंड के मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन दिल्ली दौरे पर है। उन्होंने मंगलवार को उन्होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद इन दोनों नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार मुलाकात की। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि“आप सभी को शुभकामनाएं,आने वाले दिनों में भी मुलाकात होंगी,बहुत सारी चीजें हैं। हमें अपनी सरकार बनानी है। हम यहां आशीर्वाद लेने आए हैंlइसके साथ ही हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका वांड्रा से मुलाकात कर उन्हे 28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में होने वाले शपथग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण दिया।
हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने शपथग्रहण समारोह को लेकर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मल्किार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा,आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर उन्हे शपथग्रहण समारोह में आने का न्यौता दिया।