Breaking News

6 जनवरी को होगा भव्य श्री महाकाल महोत्सव,तैयारी में जुटा आरबीबीएस

रामगढ़ l सामाजिक संगठन रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति की ओर से हर वर्ष की भांति श्री महाकाल महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसे लेकर समिति की रामगढ़ बिजुलिया रेलवे ओवरब्रिज के पास प्रधान कार्यालय में बैठक हुई। इसमें, हर वर्ष की भांति वर्ष 2025 में भी छः जनवरी को 7वां श्री महाकाल महोत्सव धूमधाम मनाने का निर्णय लिया गया। संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए रामगढ़ जिला के गोला, चितरपुर, नगर परिषद, छावनी परिषद, दुलमी, मांडू, पतरातू प्रखंडों के लोगों को साथ लेकर 50 सदस्यीय संचालन समिति बनाई जाएगी। ज्ञात हो कि रामगढ़ के सुख व शांति के लिए रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति द्वारा वर्ष 2019 से श्री महाकाल महोत्सव की शुरुआत की गई थी। इसमें महाकाल का भव्य श्रृंगार, रुद्राभिषेक व महाआरती के पश्चात अटूट भंडारे का आयोजन किया जाता है।

उपस्थित:सिकंदर सोनी,अमर बोदरा,अजय राम,विक्की बेदिया, राहुल बेदिया,राजू मानसाता, ज्योति मानसाता।