Breaking News

एनएसयूआई द्वारा रामगढ़ महाविद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया

रामगढ़। एनएसयूआई रामगढ़ जिला के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में संविधान दिवस मंगलवार को मनाया गया। इस मौके पर एनएसयूआई के सक्रिय सदस्यों के नेतृत्व में महाविद्यालय के उपस्थित प्रोफेसर को संविधान की प्रस्तावना दी। इस मौके पर एनएसयूआई के सदस्यों के द्वारा भारत के संविधान निर्माता आदरणीय डॉ भीमराव अंबेडकर के विशेष योगदान को छात्रों के बीच रखा गया एवं संविधान की प्रस्तावना को महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच रखकर उसकी महत्वता को बताई गई। इस मौके पर उपस्थित प्रोफेसर ने कहां की प्रस्तावना से मतलब है कि भारतीय संविधान के जो मूल आदर्श हैं, उन्हें प्रस्तावना के माध्यम से संविधान में समाहित किया गया। संविधान की प्रस्तावना में नागरिकों के लिये राजनीतिक, आर्थिक व सामाजिक न्याय के साथ स्वतंत्रता के सभी रूप शामिल हैं। प्रस्तावना नागरिकों को आपसी भाईचारा व बंधुत्व के माध्यम से व्यक्ति के सम्मान तथा देश की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने का संदेश देती है। बंधुत्व का उद्देश्य सांप्रदायिकता, क्षेत्रवाद, जातिवाद तथा भाषावाद जैसी बाधाओं को दूर करना है। इस मौके पर सभी छात्र-छात्राओं ने शपथ लिया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ मालिनी, डॉ बलवंती मिंज, डॉ मोहित जैन डॉक्टर शाहनवाज डॉक्टर साजिद हुसैन मोहम्मद उस्मान वीरेंद्र उरांव सरजू महतो सहित एनएसयूआई के धीरेंद्र कुमार, मोजस्सम सलीम, विशाल यादव, रितिक कुमार , निखिल कुमार, विद्युत कुमार, मो रागीब, शुभम गिरी आदि उपस्थित थे।