Breaking News

रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मातृ गोष्ठी का आयोजन

रामगढ़l शहर के रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रामगढ़ में मातृ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य छोटे भैया बहनों में अनुशासन, स्वच्छता, वेशभूषा एवं शिक्षा को लेकर जागृत करना है। 90 की संख्या में अभिभावक स्वरुप उनकी माताएं विद्यालय में उपस्थित हुए। मौके पर वाटिका प्रमुख अंजू कुमारी ने माताओ को कई टिप्स दिए। उन्होंने कहा बच्चों को घर में बने हुए टिफिन ही दें जाएं। बच्चों की कॉपी प्रतिदिन जरूर देखें। बच्चों से अच्छा व्यवहार करें। प्रतिदिन उनकी गतिविधियों पर नजर रखें। बच्चों को मोबाइल से दूर रखें एवं प्रेरक कहानियां सुनाना अच्छा होगा। संस्कारिक पक्ष को देखते हुए घर के परिवेश को भी संस्कार युक्त रखना चाहिए। क्योंकि बच्चे हमारा अनुसरण करते हैं। मौके पर प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी के अलावा आचार्या बबीता कुमारी,पद्मावती सिंह,बबीता रानी, कुमारी शालू , अनीशा रंजन, अनुजा कुमारी उपस्थित रहे।

संविधान दिवस के अवसर पर अंतर्सदनीय प्रश्न मंच का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के चार सदन विवेकानंद, दिनकर, बिरसा और मिसाइल मैन सदन के भैया बहनों ने भाग लिया ।
बच्चों ने सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना पढ़ते हुए कार्यक्रम की शुरुआत हुई।आज के इस प्रश्न मंच के 10 चक्र में विवेकानंद सदन प्रथम स्थान,दिनकर एवं बिरसा सदन ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान और मिसाइल मैन ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाlविद्यालय के प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी ने इस अवसर पर छात्रों को संविधान दिवस के महत्ता को समझाते हुए कहा कि यह हमारे देश की शासन प्रणाली की रीढ है । यह विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है । इस प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन छात्रों के अंदर उत्साह वर्धन के साथ उन्हें अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है ।
कार्यक्रम के संचालन एवं आयोजन मे दयाशंकर तिवारी, राजीव, शैलेंद्र, संगीता,अपर्णा आदि सभी आचार्य – दीदी जी की सक्रिय सहभागिता रही ।