रांचीlआज सीपीआई के राज्य कार्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान का प्रस्तावना का पाठ किया गया और संविधान में प्रदत अधिकारों पर परिचर्चा की गईl परिचर्चा के अपनी बात रखते हुए राज्य सचिव महेन्द्र पाठक ने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए हमें कृत संकल्पित होकर आवाज उठाना होगा लड़ना होगा।
हाइकोर्ट के अधिवक्ता कलाम रसीदी ने कहा की जनतांत्रिक मूल्यों को मजबूती प्रदान करता है संविधान ।संतोष रजक ने कहा कि संविधान हमे समान कार्य के लिए समान वेतन का अधिकार देता हैं। राँची जिला सचिव सह राज्य कार्यकारणी सदस्य अजय सिंह ने कहा कि देश में संविधान बचाने के लडाई चल रही है।देश में संविधान विरोधी सरकार काबिज है ।जो संवैधानिक मूल्यों की धज्जियां उड़ा रही है ।दूसरी तरफ संविधान की किताब लेकर घुमा जा रहा है । झारखंड में जनता ने संविधान बचाने के लिए जनादेश दिया है। इसलिए झारखंड सरकार सभी सरकारी स्कूल कॉलेजों में प्रस्तावना का पाठ होना अनिवार्य करे और नवनिर्मित विधानसभा में डॉ भीम राव अंबेडकर और संविधान प्रारूप कमिटी के सदस्य जयपाल सिंह मुंडा की आदम कद प्रतिमा तत्काल प्रभाव से परिसर में स्थापित करे।इस मौके पर ,किरण कुमारी, आरती देवी, मौलाना मुक्ति अजहर कासमी,मनोज ठाकुर,श्यामल,संतोष रवि , सुषमा देवी राजेंद्र रविदास, प्रमोद कुमार सिंह, पंकज सिंह,
तालों गांगुली,घोष दा, स्वप्न दा,संजीत कुमार,नागो चौधर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थेl