Breaking News

उपायुक्त की अध्यक्षता किया गया भारतीय संविधान के प्रस्तावना का पठन

रामगढ़ l आज 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के नेतृत्व में उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, अपर समाहर्ता रामगढ़ श्रीमती कुमारी गीतांजलि सहित जिले के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा संविधान के प्रस्तावना-

हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को:
सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार,अभिव्यक्ति, विश्वास,धर्म और उपासना की स्वतंत्रता,प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिए,दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवंबर, 1949 ई. (मिति मार्ग शीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत दो हज़ार छह विक्रमी) को एतद द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं” का पठन किया गया।
इसके साथ ही जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी बीरेंद्र प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती इंदु प्रभा खलको द्वारा टाउन हॉल में, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, डीपीएम जेएसएलपीएस श्रीमती रीता सिंह सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय कार्यालय में उनके कार्यालय प्रधान की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का गठन किया गया।