Breaking News

श्री कृष्ण विद्या मंदिर में संविधान दिवस मनाया गया

रामगढ़ l आज 26 नवंबर को श्री कृष्ण विद्या मंदिर रामगढ़ में प्रभारी प्राचार्य विजय तिवारी की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षिका सपना चक्रवर्ती ने भारतीय संविधान की विशेषता एवं महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि देश की संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान को विधिवत रूप में स्वीकार किया था। 26 जनवरी 1950 को इसे लागू किया गया था। इसलिए 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए शिक्षिका प्रीति मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। संविधान दिवस के मौके पर शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने भारतीय संविधान के प्रति अपनी निष्ठा, श्रद्धा और ईमानदारी से बिना भेदभाव किये अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ली। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने भारतीय संविधान के अर्थ, परिभाषा और आवश्यकता पर जोर देते हुए संविधान के संवैधानिक मूल्यों एवं मूलभूत सिद्धांतों पर चलने का संदेश दिया। इस मौके पर कक्षा नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के छात्र – छात्राएं और शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे।