Breaking News

उड़ीसा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले भाजपा के नेता और समर्थक

रांचीl झारखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाने के बाद अब भाजपा में मंथन का दौर शुरू हो चुका है l उड़ीसा के राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास आज सोमवार की दोपहर को जमशेदपुर से रांची पहुंचे l रांची पहुंचने की खबर मिलते ही रघुवर दास से मिलने वालों की भीड़ उनके आवास पर उमड़ पड़ीl ध्रुवा स्थित पूर्व मुख्यमंत्री और उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास के आवास पर दोपहर 12:00 बजे से लोगों की भीड़ लगने लगीl इस बीच रघुवर दास से मिलने वालों में रांची के विधायक सी पी सिंह,हटिया के विधायक नवीन जायसवाल और विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी भी शामिल रहे l रघुवर दास से मिलने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश प्रसाद,संजय जयसवाल, दिनेश प्रसाद साहू,धनंजय कुमार पुटुस के अलावा दर्जनों लोग पहुंचे थेl रघुवर दास ने विधानसभा चुनाव में जीते प्रतिनिधियों को उनके जीत पर बधाई दीl