Breaking News

हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत,12 की स्थिति गंभीर

हजारीबाग l गुरुवार सुबह हजारीबाग में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. हादसा बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर थाना क्षेत्र में हुआ हैl इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई हैl जबकि 11 से 12 लोगों को स्थिति गंभीर बनी हुई हैl जिसकी पुष्टि डीएसपी अजित कुमार बिमल ने की हैl मौके पर मौजूद पुलिस ने सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया हैlघटना सुबह करीब 5 से 6 बजे की हैl
बताया जा रहा है कि गोरहर थाना से महज 200 मीटर दूर कोलकाता से पटना जा रही वैशाली बस W B 76 A 1548 अपना नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गईl यहां सड़क वन वे है और सिक्स लेन सड़क निर्माण के दौरान कंपनी ने सड़क काटकर छोड़ दिया हैl चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गोरहर थाना की पुलिस की मदद से घायलों को बस से बाहर निकालाl अब तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में महिलाओं की संख्या अधिक है. घटना के बाद पूर्व विधायक जानकी यादव और उनकी टीम भी मौके पर पहुंची और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था कराई गईl घायलों को एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक चिकित्सा के बाद हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेजा गयाl


बताया जाता है कि यहां पिछले दो सालों में अब तक 20 से अधिक मौत हो चुकी है. गुरुवार को हुई यह घटना अब तक का यह सबसे बड़ी घटना है. सड़क निर्माण में लापरवाही के कारण इस रोड पर लगातार दुर्घटना होती रही है. मौके पर बरही के एसडीओ, डीएसपी, बरकट्ठा के सीओ, पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. बता दें कि बरकट्ठा सिक्स लेन का निर्माण पिछले 6 सालों से चल रहा है, लेकिन अभी तक 2 किलोमीटर का निर्माण भी पूरा नहीं किया जा सका है. घटना के बाद एक बार फिर से क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है.