Breaking News

रामगढ़ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर हुआ मतदान

  • शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में दिखा उत्साह
  • चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्र में किया मतदान

रामगढ़l झारखंड में द्वितीय चरण का मतदान 20 नवंबर के शाम 5:00 बजे संपन्न हो गया हैl द्वितीय चरण के मतदान में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ हैl रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 72.22% रिकॉर्ड मतदान हुआ हैl इसके बाद जीत हार का आकलन करना काफी मुश्किल भरा हो चुका हैl
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रातः 7:00 बजे से शांतिपूर्ण ढंग से मतदान आरंभ हो गयाl रामगढ़ के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में सुबह-सुबह ही मतदान केंद्र में मतदान करने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई l शहरी क्षेत्र में मतदान धीमी गति से चल रहा थाl परंतु ग्रामीण क्षेत्र में मतदान काफी तेजी से चल रहा थाl ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में काफी उत्साह और उमंग दिख रहा थाl रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोला,दुलमी, चितरपुर और रामगढ़ ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान जोरदार तरीके से संपन्न हुआl शहरी क्षेत्र में मतदाता सुबह-सुबह मतदान केदो पर पहुंचकर मतदान करते नजर आएl


वहीं जिला प्रशासन शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने को लेकर काफी सक्रिय नजर आया l जिला के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी लगातार क्षेत्र में गश्ती करते दिखे l जिला के अधिकारी कई मतदान केदो का जाकर निरीक्षण करते भी दिखे l रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर बूथों पर पुलिसकर्मी सक्रिय नजर आएl मतदान केदो पर मतदान करने के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतार देखने को मिलाl रामगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में यह नजारा देखने को ज्यादा मिलाl रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई बूथ पर विकलांग और वोट देने की स्थिति में नहीं लोगों को भी लाकर वोट दिलाते लोग दिखे l
वही मतदान केंद्रों के बाहर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता टेबल लगाकर लोगों को पर्ची बांटते दिखेl जिला पुलिस प्रशासन द्वारा मतदान केदो पर काफी कड़ाई से जांच पड़ताल की जा रही थीl किसी भी मतदाता को मोबाइल फोन लेकर अंदर जाने नहीं दिया जा रहा थाl