Breaking News

दूसरे चरण का मतदान कल : जिला प्रशासन अधिक संख्या में मतदान किए जाने को लेकर मतदाताओं से किया अपील

  • मतदाता की चुप्पी से उम्मीदवारों की धड़कन हुई तेज

बसंत कुमार

बरकाकाना (रामगढ़)l झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान आज कड़ी प्रशासनिक देखरेख में संपन्न कराया जा रहा है। चुनाव में मतदान किए जाने को लेकर लोगों में जहां काफी उत्साहित देखा जा रहा है। विविध राजनीतिक दल के उम्मीदवारों की धड़कन में तेज हो चुकी है। विधानसभा संख्या 23 में चुनाव त्रिकोणीय बन चुका है। कांग्रेस,झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के मतदाता अपने पसंददीदा उम्मीदवारों को मतदान कर अपने उम्मीदवारों को जीतने का हर संभव प्रयास करेगा। विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की चुप्पी साधे रहने से उम्मीदवारों की धड़कने तेज हो चुकी है। चुनावी भोपू शांत होने के बाद उम्मीदवारों द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का हर संभव प्रयास किया गया। आईएनडीए उम्मीदवार ममता देवी व झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के पनेशवर कुमार के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के कारण सभी दल के समर्थकों द्वारा अपने-अपने प्रत्याशीयों के जीत का दावा किया जा रहा है। समर्थकों द्वारा किए जा रहे दावा की सच्चाई 23 नवंबर को गिनती होने के बाद ही पता लग पाएगा। चुनावी शोरगुल व जनसंपर्क अभियान में मतदाताओं द्वारा खास दिलचस्पी नहीं दिखाई जाने के कारण उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हो चुकी है। चुनाव कर्मियों को निर्धारित कलस्टर पर पहुंचा दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा अधिक संख्या में मतदान कराए जाने को लेकर किस तरह की योजनाएं चलाई जा रही है।