Breaking News

इनरव्हील क्लब रामगढ़ में डीसी अलकनंदा बक्शी का ऑफिशल विजिट हुआ

  • दो स्विंग मशीन का वितरण किया गया

रामगढ़lइनर व्हील क्लब का रामगढ़ के सदस्यों के द्वारा डीसी अलकनंदा बक्शी का जोरदार तरीका से डॉक्टर मनवीर कौर के यह स्वागत एवं अभिनंदन किया गयाlओंकार मिशन में 12 पेशंटों का इनरव्हील क्लब के द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया गयाl सभी 12 पेशेंट को कंबल एवं फूड पैकेट का वितरण किया गयाlस्पाइस गार्डन मे डॉ अलकनंदा बक्शी का सामाजिक अभिनंदन एवम ऑफिशल क्लब विजिट का आयोजन किया गयाl


जिसमें श्रीमती अलकनंदा बक्शी ,क्लब अध्यक्ष पिंकी पोद्दार ,सचिव नवेलजीत कौर,एडिटर प्रियंका जैन,जसमीत सोनी के द्वारा सामूहिक रूप से क्लब बुलेटिन का रिलीज किया गयाlप्रियंका जैन ने बताया बुलेटिन में क्लब के द्वारा कार्य किए गए का उल्लंघन हैंl श्रीमती बक्शी ने इनरव्हील क्लब रामगढ़ के द्वारा कार्य का सराहना कीl सामाजिक दायित्व का परिचय इनर व्हील क्लब रामगढ़ के द्वारा बहुत सुंदर तरीके से किया हैंl इस मौके पर पिंकी पोद्दार, नवलजीत कौर,प्रियंका जैन,जसमीत सोआदिबनी,मनबीर कौर,नमिता श्रॉफ,नीरू साहनी जसविंदर होरा ,निधि अग्रवाल सुमन सोनी ,बलविंदर कौर,दीपा वाड्रा,पिंकी गांधी,ममता अग्रवाल, रंजू अग्रवाल आदि लोग मौजूद थेl