Breaking News

रोटी, माटी, बेटी, बचाने के लिए झारखंड में एनडीए की सरकार बनाएं:संजय सेठ

  • 20 तारीख को सभी अपने घरों से निकलकर मतदान अवश्य करें
  • झारखंड में सुशासन के लिए अपना मतदान अवश्य करें

रांचीlकेंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने खिजरी विधानसभा से राम कुमार पाहन सिल्ली से एनडीए प्रत्याशी सुदेश कुमार महतो को अपना मत देकर विजय बनाने की अपील की श्री सेठ ने लोगों से अपील करते हुए कहा आगामी 20 तारीख को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें ।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती है कांग्रेस देश को बांटना चाहती है।झारखंड में घुसपैठि सबसे बड़ा मुद्दा है । हेमंत सोरेन घुसपैठियों को पनाह देकर यहां के लोगों के रोजगार को छीन रही है । अब समय आ गया है झारखंड में रोटी ,बेटी, और माटी, को बचाने का।
हर तरफ परिवर्तन की लहर है। पिछले 5 साल में झामुमो और कांग्रेस की सरकार ने जो भ्रष्टाचार किए हैंl बेरोजगारों पर जो अत्याचार किए हैंl महिला उत्पीड़न और प्रताड़ना पर जो चुप्पी साधी हैlइन सबका जवाब इस चुनाव में देने के लिए जनता तैयार है।
राज्य में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण करने वाली सरकार बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि झारखंड में बालू लूट को बचाने के लिए परिवर्तन आवश्यक हैlआज बालू को बाहर के लोगों के हाथों में बेचकर यहां के गरीबों का हक मार रही है ना लोगों का आवास बन पा रहा है ना ही झारखंड में कोई विकास का के कार्य हो रहे हैंlइन्हें सिर्फ अपनी तिजोरी भरने से मतलब है । इन्होंने झारखंड में बालू को सोना बना दियाlउन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की हेमंत सोरेन के झांसे में नहीं आए मईया सम्मान योजना के तहत अभी ₹1000 दे रहे हैं पिछले 57 महीने से कहां थे भाजपा की सरकार बनेगी दिसंबर के पहले हफ्ते से ही सभी माता एवं बहनों के खातों में ₹2100 दिया जाएगा । 500 में सिलेंडर और साल में दो सिलेंडर मुफ्त ऐसे कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जाएगी ।मोदी सरकार की योजनाएं राज्य में सफल हो, उसके लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है ताकि झारखंड के विकास को और बेहतर गति मिल सके। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो, भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति हो, युवाओं को रोजगार मिले, भाजपा इसके लिए दृढ़ संकल्पित है और भाजपा के साथ पूरे राज्य की जनता खड़ी है। झारखंड के परिवर्तन के लिए 20 तारीख को खिजरी विधानसभा में अपने मतदान का प्रयोग कर रामकुमार पाहन एवं सुदेश कुमार महतो को विजय बनाएं।